अमेठी के गौरीगंज जनपद मुख्यालय में आगामी बकरीद के त्यौहार के दृष्टिगत मुख्यालय में पीस कमेटी की हुई बैठक, आपको बता दें, यह बैठक जिले के एसपी दिनेश सिंह डीएम अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई,

इस दौरान शांति कायम रखने के लिए अपील की बैठक में शामिल क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और मौलवी इस कमेटी में हुए शामिल जायस के हाजी इशरत हुसैन जिला महामंत्री कांग्रेस शकील साहब सभासद जगदीशपुर से अल्लू मियां कांग्रेस नेता व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल जी और अन्य लोग मौजूद रहे डीएम साहब अरुण कुमार ने साफ-साफ लफ्जों मे कहा की कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए जैसे पिछली बार बकरीद का त्यौहार मनाया उसी तरह मनाया जाएगा, कावड़ियों के लिए भी कोई छूट नहीं बकरीद की कुर्बानी अपने अपने घरों में और नमाज भी अपने घर में पड़े और यह भी कहा माननीय श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश अनुसार करोना काल को देखते हुए सभी लोग त्यौहार मनाए भीड़ ना लगाएं सभी लोग माक्स लगाएं और लोगों को माक्स लगाने को कहें सुरक्षित रहना जरूरी।