केरल का प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर कोरोना वायरस के चलते कई दिनों से बंद था, इसी दौरान सबरीमाला मंदिर को मासिक पूजा के लिए एक बार फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है. आपको बता दें, केरल का सबरीमाला मंदिर आज से पांच दिनों के लिए खुलेगा. वही, सबरीमाला प्रशासन ने जानकारी देते हुए कहा, कि मंदिर को 5 दिवसीय मासिक पूजा के लिए आज से 21 जुलाई तक के लिए खोला जाएगा.
इस दौरान मंदिर में सिर्फ मंदिर में 5 हजार भक्तों को ही प्रवेश करने की इजाजत दी गई है. भक्तों को ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर इसके लिए पास मिलेगा. इसी के साथ ही प्रशासन ने कहा है कि पूजा-पाठ के चलते कोरोना वायरस के नियमों का पालन करना अनिवार्य है.
बता दें कि नियमों के अधीन सभी भक्तों को कोरोना महामारी की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी आवश्यक होगी. कोरोना टीकाकरण प्रमाण पत्र या निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट जारी करनी होगी.