कोरोना वायरस वैक्सीन की तीसरी डोज लगाने वाला पहला देश इजरायल बन गया है. बता दे, फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन वयस्कों को तीसरी डोज लगनी शुरू हुई है. देश में कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट के मामले बढ़ने के बाद सरकार ने ये टीके का तीसरा डोज लगाने का निर्णय लिया हैं,
सूत्रों के अनुसार, इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी हैं कि कमजोर कम इम्यूनिटी वाले लोगों को तीसरी डोज लगाई जा सकती है. इसके अतिरिक्त कैंसर दिल, फेफड़े, और किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाले लोगों को तीसरी डोज लग सकती है.