दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में अधिक गर्मी का सामना कर रहे लोग कई दिनों से बारिश की उम्मीद कर रहे थे। इसी दौरान मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश शुरू हो गई। कई इलाकों में बारिश से मौसम ठंडा हो गया और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।
सूत्रों के अनुसार, मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही ऐलान कर दिया था, कि दिल्ली-एनसीआर में 12 जुलाई तक मानसून की उम्मीद खत्म हो जाएगी। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी करते हुए अनेक इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी। सोमवार को ठीक इसका असर दिखा और दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने दस्तक दे दी।