कानपुर के रेमेडेसिविर घोटाले में हैलट के तीन कर्मी निलंबित किये गए, इसी दौरान 50 संविदा कर्मचारी पर बर्खास्त की कार्यवाही की, वही, डीएम की रिपोर्ट मिलने के बाद जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने की कार्रवाई। 50 संविदा कर्मचारियों में सिस्टर, वार्ड बॉय और सफाई कर्मचारी भी शामिल है। 2 फार्मासिस्ट और एक सिस्टर इंचार्ज भी हुए निलंबित। बता दें यह सभी दोषी हैलट के न्यूरो कोविड हॉस्पिटल में रेमेडेसिविर इंजेक्शन के गलत आवंटन में पाए गए हैं.