अमेठी के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने गौशाला को सुचारू व आत्मनिर्भर बनाने के लिए भौसिंहपुर व कसारा गौशाला का निरीक्षण किया है, इस दौरान विकास खण्ड संग्रामपुर मे संचालित चार गौशालाओं का निरीक्षण करने निकले मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जे सी सिंह ने भौसिंहपुर व कसारा गौशाला का निरीक्षण किया उनके साथ पशु चिकित्सा अधिकारी संग्रामपुर आर एस द्विवेदी व ग्राम सचिव विजयपाल ने भौसिंहपुर गौशाला का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सी बी ओ ने ग्रामसभा के सचिव को हरा चारा व दुग्ध उत्पादन करके आत्म निर्भर बनने पर जोर दिया। उन्होंने संग्राम विकास खण्ड के अन्तर्गत चलने वाली सभी गौशालाओं पर कुल 180 जानवरों को बढाने की अनुमति भी दी। उन्होंने कसारा गौशाला की जमीनी स्थिति देखते हुए बताया कि यह गौशाला भौगोलिक दृष्टि से बहुत ही अच्छे स्थान पर है यहाँ हरे चारे के लिए तुरंत व्यवस्था करनी चाहिए जिससे गौशाला अपना भोजन स्वयं पैदा करे।