अमेठी,ग्राम सभा गौतमपुर के पूर्व प्रधान के बेटे पर हुआ जानलेवा हमला, इस दौरान 5 हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया जिनमें से दो आरोपी गुंडा एक्ट के अपराधी हैं जिन्होंने धारदार हथियार एवं कट्टे से सर पर किया हमला हमलावर प्रदीप मिश्रा पुत्र कृष्ण कुमार मिश्रा रंजीत कनौजिया पुत्र श्यामलाल सोनू कनौजिया पुत्र श्यामलाल हेमराज ओम मिश्रा पुत्र प्रदीप मिश्रा आदि द्वारा ग्राम सभा गौतमपुर के पूर्व प्रधान के पुत्र पर हमला किया गया और उन्हें अधमरा स्थिति में छोड़ कर के वहां से सब फरार हो गए हैं,
सूत्रों के अनुसार, गुंडा एक्ट के अपराधी प्रदीप मिश्रा को थाना प्रभारी अंगद सिंह जी द्वारा गिरफ्तार किया गया है पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा बार-बार थाना प्रभारी कप्तान साहब डीएम साहब आदि को बार-बार सूचना दी गई कि ग्रामसभा में कभी भी कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है परंतु प्रशासन मौन रहा और जो भी तहरीर दी गई उसको उसकी अनदेखी की गई है का समय रहते अमेठी प्रशासन ने कार्यवाही की होती ये दिन ना देखना पड़ता।