गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सभी लोगों को बधाई दी और आशा करते हुए कहा कि वे लोगों तक मोदी सरकार की हितकारी नीतियों को ले जाने के लिए पूरे तरीके से काम करेंगे और आत्मावलंबी
भारत बनाने के दृढ़ निश्चय को साकार करेंगे।
आपको बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार और विभागों का बंटवारा कर दिया हैं। मोदी द्वारा मई 2019 में दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद यह पहला मंत्रिपरिषद विस्तार था।
इस दौरान अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मंत्रिपद की शपथ लेने वाले सभी साथियों को बधाई। मुझे भरोसा है कि नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन एवं संचालन में पूरा मंत्रिमंडल पूर्ण दृढ़ निश्चय व समर्पण से सरकार की कल्याणकारी नीतियों को लोक; जनता तक पहुँचाने व आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने में अपना सर्वोत्तम योगदान देगा।” प्रधानमंत्री ने मंत्रिपरिषद विस्तार में सर्वानंद सोनोवाल, नारायण राणे और ज्योतिरादित्य सिंधिया को कैबिनेट मंत्री बनाया है।