खबर उन्नाव से, जहाँ 2 पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का लाइव वीडियो वायरल हो गया । वायरल वीडियो में युवक महिलाओं को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं । वायरल वीडियो 1 जुलाई का बताया जा रहा है, वहीं घायल हुए लोगों का पुलिस द्वारा मेडिकल करवाया गया है । वहीं सीओ पुरवा रघुवीर सिंह ने बताया की दोनों पक्षों की तहरीर पर बलवा का मुकदमा दर्ज किया गया है, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।

वीओ- तस्वीरों में पहले लाइव गुंडई की इन तस्वीरों को देखिये, चीख पुकार की इन आवाजों को सुनिए । मदद मांगती इन आवाजों को सुनिए । 01 जुलाई का वायरल हुआ ये दिल दहला देने वाला वीडियो उन्नाव के पुरवा कोतवाली क्षेत्र के तारागढ़ी गांव का है, जहां आबादी की जमीन को लेकर पंकज चौरसिया और सुरेश चौरसिया का परिवार आमने-सामने आ गया । बातचीत से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा की बात खूनी संघर्ष तक पहुंच गई । लाठी-डंडे लेकर हमला करने वाले युवकों ने महिलाओं तक को नहीं बक्शा जमकर उनकी पिटाई की । घर की छत से बनाए गए वायरल वीडियो में हैवानियत की तस्वीरें कैद हुईं । वायरल वीडियो में युवकों द्वारा मारपीट की घटना कैद हुई है । वायरल वीडियो में वीडियो बना रहे लोग मदद की मांग रहे हैं । वहीं हमले में दोनों पक्षों के 7 लोग घायल हो गए । वहीं घायलों का अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है । सीओ पुरवा रघुवीर सिंह ने बताया की 2 चौरसिया परिवारों में आबादी की जमीन को लेकर मारपीट की घटना हुई है, दोनों पक्षों की तहरीर पर बलवा का मुकदमा दर्ज किया गया है, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है ।