सम्भल मे 27 जून को मेहराजुल हुसैन नाम के एक व्यक्ति ने जिले के प्रसिद्ध हॉस्पिटल सिल्वेजा की चाइल्ड केअर यूनिट पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था जिसके बाद ये पूरा मामला विवादित हो गया था । दरअसल 27 जून को एक 15 दिन के नवजात शिशु को लेकर उसके पिता मेहराजुल हुसैन गंभीर हालत में सिल्वेजा की चाइल्ड केअर यूनिट लेकर पहुंचे थे जिसके बाद उपचार के दौरान अस्पताल प्रबंधक से विवाद होने के बाद उसके पिता मासूम नवजात शिशु को अस्पताल से निकालकर अन्य हॉस्पिटल को ले गए जहां पर उपचार के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया । वही नवजात शिशु के पिता ने अस्पताल प्रबंधक डॉक्टर शम्स तबरेज खान पर लापरवाही का आरोप लगाया था अब इस मामले पर हॉस्पिटल प्रबंधक का बयान सामने आया है शम्स तबरेज ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा है मैं एक डिग्री होल्डर डॉक्टर हूं मैं अपनी तरफ से बेहतर उपचार का प्रयास करता हूँ वही जब मुझे लगता है मरीज को हायर सेंटर की जरूरत है तब उसको रेफर कर देता हूँ पर इस मामले में उसके पिता ने मासूम को बेहतर इलाज के लिए मुरादाबाद या दिल्ली में भर्ती नही करवाया बल्कि मेरे ऊपर ही ब्लैकमेलिंग का प्रयास जारी रखा । शम्स बताते है मेरे पास मोबाइल पर लगातार अवैध उगाही के लिए मेसिज भेजे जा रहे है जिसकी शिकायत मैंने उच्च अधिकारियों से भी की है । वही इस प्रकरण में आरोप लगने के बाद जिले के नोडल अधिकारी मनोज चौधरी ने भी अपना बयान जारी करते हुए बताया है कि पीड़ित पक्ष ने अभी तक कोई भी शिकायत दर्ज नही करवाई है अगर कोई शिकायत आएगी तो उस पर कार्यवाही की जाएगी फिलहाल अभी तक मेरे पास कोई भी शिकायत लेकर नही आया है । वही हम आपको बताते चले कि इस प्रकरण मैं हमारे हाथ में एक पत्र भी लगा है जिस पर दोनों पक्षों का समझौता दर्ज है पर समझौता होने के बाद भी ये प्रकरण सामने आना एक अति गंभीर प्रकरण है । बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कोई भी डॉक्टर वह कभी नही चाहता है कि उसके यहां पर किसी भी मरीज की मौत हो डॉक्टर को भगवान का रूप कहा जाता है पर डॉक्टर अपनी तरफ से सिर्फ प्रयास ही करता है ।