खबर उन्नाव से
जहाँ जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में नित नये समीकरण बन बिगड़ रहें हैं
कल जहाँ सपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव द्वार सपा की अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर घोषित मालती रावत को जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्यशिता से मुक्त से कर पार्टी के सभी पदों से मुक्त करने की घोषणा की थी

वहीं आज मालती रावत द्वार पत्र जारी कर कहा गया कि उन्हे समाचार पत्रों द्वार ये जानकारी प्राप्त हुई कि उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्यशिता से व पार्टी के अन्य सभी पदों से मुक्त किया जाता है इस सारे घटनाक्रम के चलते वो खुद समाजवादी पार्टी की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देते हुए खुद को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव से खुद को अलग करती हैं

मालती रावत द्वार कहा गया कि वो तीसरी बार जिला पंचायत सदस्य बनी है जनसेवक थी हैं और जनसेवा करती रहेगी

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मालती रावत खेमा बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी शकुन सिंह या बागी बीजेपी प्रत्याशी अरुण सिंह किसको समर्थन करता है, और समाजवादी पार्टी के जीते जिला पंचायत सदस्य किसको अपना समर्थन देते हैं