सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट में कार्यरत भुचुंगडीह (जोराकाठ) निवासी सीसीएलकर्मी मंसू माझी(48 वर्ष) चितरपुर के एक युवक ने ठगी का शिकार बना लिया। चितरपुर निवासी डब्लू साव उर्फ झबरा पिता- राजेन्द्र साव पहले आदिवासी सीसीएलकर्मी धोखे से कागज पर अंगूठा लगवाकर वर्ष 2017 में कार(स्विफ्ट डिजायर) भी खरीदवाया। 4 को अपने पास रखा दो सालों तक मौज मस्ती किया। इसके बावजूद उसका मन नहीं भरा तो फिर बैंक के डेकोमेंट्स में अंगूठा लगवाकर वर्ष 2019 में जबरन बैंक ऑफ इंडिया रजरप्पा प्रोजेक्ट से आठ लाख का पर्सनल लोन निकाल लिया। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब सीसीएलकर्मी के वेतन से लगातार लोन की राशि और कार की क़िस्त कटने लगा। सीसीएलकर्मी ने राशि कटने की जानकारी बैंक से प्राप्त किया तो उसका होश उड़ गया। इसके बाद परिजनों ने ठगी के आरोपी के घर पहुंचकर किया हंगामा। आरोपी के खिलाफ रजरप्पा थाना में शिकायत भी की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शिकायत में पुलिस सीसीएलकर्मी ने कहा है कि आरोपी ने उसका बैंक पासबुक एवं एटीएम कार्ड भी ले लिया है। सीसीएलकर्मी के अनुसार, जब भी पासबुक एवं एटीएम कार्ड मांगता हूं तो टाल – मटोल करता है और जब मर्जी मेरा पैसा भी निकाल लिया करता है। इसका कारण कि मैं पढ़ा लिखा हूं। अब पैसे और कार बनने पर जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देता है। रजरप्पा थाना में शिकायत के बाद मामले की छानबीन पुलिस ने शुरू कर दी है। हंगामे के बाद आरोपी युवक फरार है।