अंतरराज्यीय लुटेरे धनराज और उसके साथियों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़ ।
बदमाश धनराज व अजय नाम का बदमाश गोली लगने से घायल ।
35 हजार के इनामी अजय पटेल और धनराज कई मामलों में चल रहे थे फरार ।
उन्नाव पुलिस ने 25, लखनऊ की गुडंबा पुलिस ने कर रखा था 10 हजार का इनाम घोषित ।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार ।
मुठभेड़ में एक दरोगा समेत 3 पुलिसकर्मी भी जख्मी ।
धनराज की मुंबई व गुजरात पुलिस को भी थी तलाश ।
2 तमंचे, 2 पिस्टल भारी मात्रा में कारतूस बरामद ।
धनराज लोधी पर 30 से अधिक लूट के मामले हैं दर्ज ।
लखनऊ-रायबरेली में हो चुकी है धनराज पर गैंगस्टर की कार्रवाई ।
उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़ ।