हसील फतेहपुर के अंतर्गत आने गांव मझगंवा में किसानों की भूमि पर प्रशाशन द्वारा जो कूड़ा घर बनाया जा रहा है उसके विरोध में सैकड़ों किसानों ने भारतीय किसान यूनियन (भानू) के तहसील अध्यक्ष व उसी गांव के निवासी पत्रकार श्री देवकली मिश्रा जी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी महोदय फतेहपुर को एक ज्ञापन दिया गया,
ज्ञापन में मुख्य मांग इस प्रकार है,
1, किसानों की जमीनों पर प्रशाशन द्वारा कूड़ा घर बनाये जाने के नाम पर जबरदस्ती कब्जा न किया जाए,
2,जंहा कूड़ाघर बनाया जा रहा है वो आबादी वाला क्षेत्र है, कूड़ा घर बनने से आस पास के गांवों में कूड़ा घर से निकली दूशित वायु गांव के किसानों को बीमार कर सकती है,
3, कूड़ाघर बने हम किसान भी चाहते है पर आबादी वाला क्षेत्र हटा कर ऐसा क्षेत्र चुना जाए जिसके आस पास एक किलोमीटर तक न कोई आबादी हो न ही कोई स्कूल हो,
अगर किसानों की इन मांगों को माना नही गया तो किसान अपना खेत बचने के लिए अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल करेगा,
जब तक दुखी किसान रहेगा,
धरती पर तूफान रहेगा,
किसान नही अन्नदाता है,
भारत भाग्य विधाता है,
जय जवान जय किसान के नारे तहसील प्रांगड़ में गूंजते रहे,
इस अवसर पर कई पत्रकार व भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारी मौजूद रहे,