कानपुर में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के आगमन के चलते गोविंदपुरी पूल पर लगे जाम में आईआईए की महिला विंग की अध्यक्ष वंदना मिश्रा की मौत हो गयी।मृतका वंदना मिश्र बीमार थी और अपनी निजी गाड़ी सेअस्पताल जा रही थी।इस पूरी घटना पर कानपुर पुलिस कमिश्नर ने दुख जताते हुए परिवार से ट्वीट के जरिये माफी मांगी है।
कानपुर में बीते शुक्रवार को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का शहर में ट्रेन के रास्ते आगमन हुआ था।जिसको देखते हुए गोविंद नगर में स्थित गोविंदपुरी पुल पर सुरक्षा व्यवस्था के चलते दोनों तरफ के ट्रैफिक को रोक दिया गया था।उसी जाम में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कानपुर की महिला विंग की अध्यक्ष वंदना मिश्रा जो कि बीमार थी और अस्पताल जा रही थी।मगर पुलिस ने राष्ट्रपति के आगमन को लेकर उनकी गाड़ी को आगे नही जाने दिया। राष्ट्रपति की ट्रेन निकल जाने के बाद जब ट्रैफिक खुला और जब परिजन उन्हें रीजेंसी अस्पताल लेकर पहुँचे तो डाक्टरो ने वंदना मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। परिवार के मुताबिक उनके पति पुलिस से इमरजेंसी और अस्पताल जाने की गुहार लगाते रहे मगर पुलिस ने उन्हें जाने नही दिया ।वही शनिवार को इस घटना पर कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने ट्वीट कर परिवार से घटना पर माफी मांगी है और भविष्य में फिर ऐसा न हो उसके लिए घटना को सबक बताया है।मृतका वंदना मिश्र का शनिवार को भगवतदास घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।