खबर उन्नाव से, जहां , गंगा का जलस्तर बढ़ने से कटान शुरू हो गई है। कटान को रोकने के लिए शुक्लागंज में जिओ बैग ( जिओ टैगिंग ) लगाए गए हैं । सिंचाई विभाग ने जिलाधिकारी को एक सप्ताह पहले कटान रोकने के लिए जिओ बैग लगाए जाने की रिपोर्ट दे दी थी, गंगा का जलस्तर बढ़ने पर आज जब जिलाधिकारी ने कटान प्रभावित एरिया का निरीक्षण कर ज़मीनी हक़ीकत को परखा तो जिओ बैग खस्ताहाल मिले हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता यांत्रिक बैराज को मौके पर ही जमकर फटकार लगाई है। जिलाधिकारी ने गलत रिपोर्टिंग पर प्रमुख सचिव को रिपोर्ट भेजने व लापरवाही पर सहायक अभियंता को FIR की चेतवानी दी है । जिलाधिकारी ने अभियंता को 7 दिन में काम पूरा करने व संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट तलब की है। जिलाधिकारी के सख्त रुख से सिंचाई विभाग में अफरा तफरी का माहौल बना है ।
पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश के बीच गंगा नदी में पिछले 24 घंटे पहले गंगा बैराज कानपुर से 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से गंगा का जलस्तर बढ़ गया और किनारों पर कटान भी शुरू हो गई है । जिससे शुक्लागंज के मोहल्ले रविदास नगर में कटान से सैकड़ों परिवारों की धड़कनें तेज़ हो गई है। गंगा का जलस्तर बढ़ने पर जिलाधिकारी ने प्रशासन की टीम को 24 घंटे अलर्ट पर रखा है । रविवार शाम करीब 4 बजे के लगभग जिलाधिकारी उन्नाव रवींद्र कुमार ने रविदास नगर मोहल्ले के किनारे हो रहे कटान की ज़मीनी हक़ीकत देखने पहुंचे। जहां बाढ़ को रोकने के लिए लगाए गए अधिकांश जिओ बैग बर्बाद मिले । जिस पर जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया और जिओ बैग लगा दिए जाने की गलत रिपोर्ट देने व कार्य शिथिलता पर सहायक अभियंता यांत्रिक बैराज पुनीत चौधरी को जमकर फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता से दो टूक कहा कि लापरवाही की रिपोर्ट प्रमुख सचिव को भेजी जाएगी । वहीं कटान से जान माल का नुकसान होने पर FIR कराए जाने का अल्टीमेटम दिया है, जिलाधिकारी ने कहा कि शारदा खंड ने काम पूरा होने की गलत रिपोर्ट दी है , जिस पर जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी , वहीं जिओ टैगिंग कार्य में शिथिलिता व अन्य खामियों पर उच्च स्तरीय जांच के लिए शासन को रिपोर्ट भी भेजूंगा । जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत देते हुए सहायक अभियंता पुनीत चौधरी को एक सप्ताह में कार्य पूरा कराकर रिपोर्ट तलब की है, साथ ही ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट मांगी है । डीएम के सख्त तेवरों से हड़कंप मच गया है । जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि आज रविदास नगर मोहल्ले का निरीक्षण किया गया है । 20 दिन पहले यहां का निरीक्षण किया गया था, जिस पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जो कार्य होना था , वो करा दिया गया है । मुझे सूचना मिली की गलत रिपोर्ट दी गई है । जिस पर आज पुनः निरीक्षण किया गया है । जो संबंधित अभियंता है उनको निर्देश दिए गए हैं कि एक सप्ताह में कार्य को पूरा कराएं । साथ ही पूर्व में जिन्होंने गलत रिपोर्ट दी है , उनकी जवाबदेही तय कर कारवाई की जाए । सभी अभियंता को निर्देश दिए गए हैं कि यहां के लोगो को किसी भी तरह की दिक्कत न होने पाए । लापरवाही व गलत रिपोर्ट देने के सवाल पर जिलाधिकारी ने कहा कि निश्चित तौर पर कारवाई की जाएगी।