उन्नाव से, जहां , गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के सहज़नी में रात के अंधेरे में खनन माफिया बड़े पैमाने पर अवैध खनन कर रहे है, वहीं पुलिस से लेकर प्रशासनिक अधिकारी तक अंजान बने हुए हैं । प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा रहा कि कल अवैध खनन के करीब 30 फिट गहरे गड्ढे में भरे पानी में किशोर डूब गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक बहन के घर पर मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था । किशोर की मौत के बाद राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कारवाई के नाम पर महज खानापूरी कर वापस लौट गए ।
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के संभर खेड़ा निवासी रमेश के घर 25 जून को होने वाले मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उसका रिश्ते का साला बलबीर ( 14 वर्षीय ) निवासी कबरई जनपद महोबा शामिल होने आया हुआ था । कल दोपहर विवेक नाम के किशोर के साथ जानवर चराने के लिए बलबीर भी चला गया । जहां सहजनी क्षेत्र के अवैध खनन के करीब 30 फिट गहरे गड्ढे में भरे बारिश के पानी में पैर फिसलने से डूब गया । बलबीर को डूबते देख विवेक ने चिल्लाना शुरू किया और भागकर परिजनों को घटना की जानकारी दी । घटनास्थल पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया । ग्रामीणों ने जैसे तैसे पानी में रेस्क्यू कर बलबीर को बाहर निकाला लेकिन तब तक किशोर की सांसे थम चुकी थी, और परिजनों में कोहराम मच गया । घटना की सूचना पर गंगा घाट कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा । इस दौरान अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों व पुलिस में तीखी झड़पें भी हुई । एसपी ने घटना का संज्ञान लेते हुए सीओ सिटी कृपाशंकर को जांच कर रिपोर्ट तलब किया है । मृतक के जीजा रमेश ने ऑन कैमरा अवैध खनन होने का दावा किया है । कहना है कि कोई डॉ. अमर सिंह है उनका खनन चल रहा है । रात में खनन हो रहा है , करीब एक महीने से किया जा रहा है । अवैध खनन की बात ग्रामीण वीरेंद्र सिंह ने भी कहा है । फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया है । वहीं घटन के बाद न्याब तहसीलदार रजनीश बाजपेई ने लेखपाल व कानून गो के साथ खनन स्थल का निरीक्षण किया है । राजस्व टीम मामले की रिपोर्ट एसडीएम को देगी ।