मथुरा थाना राया क्षेत्र के गांव विरहना निवासी जम्मू में ड्यूटी पर तैनात फौजी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई फौजी की मौत के सही कारणों का पता नहीं लग सका है फौजी का शव जम्मू से आज सुबह दिन शनिवार को उसके गांव विरहना लाया गया जैसी ही फौजी की मृत्यु की सूचना क्षेत्रवासियों को हुई तो सैकड़ों की तादात में क्षेत्रवासी और ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई फौजी भूपेंद्र सिंह पुत्र लटूरी सिंह उम्र 35 वर्ष सन 2004 में बरेली जाट रेजीमेंट सेंटर से भर्ती हुआ था जिसकी फिलहाल जम्मू में 22 जाट रेजीमेंट मैं हवलदार पद पर तैनात था शहीद फौजी की शादी 15 वर्ष पूर्व गांव कासिमपुर कटैला थाना बलदेव क्षेत्र से हुई थी जिसके दो बच्चे हैं बेटा 8 वर्षीय आकाश और पुत्री 10 वर्षीय आरती शहीद फौजी की मृत्यु की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है सूबेदार निर्धन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया मौत के सही कारणों का पूर्ण तह हमें कोई जानकारी नहीं है जांच चल रही है बोर्ड निश्चित करेगा उसके बाद सही जानकारी हो पाएगी वही ग्राम प्रधान का कहना है हमारे बेटे की किस कारण मौत हुई है हमें कोई सही जानकारी नहीं दी है हम आर्मी पर भरोसा करते हैं और हम सही जांच चाहते हमारी बेटे को शहीद का दर्जा मिले सैनिक सम्मान के साथ हवलदार भूपेंद्र सिंह को सैनिकों ने सशस्त्र अंतिम सलामी दी मगर एक सवाल ये पैदा होता है कि सहादत में कोई भी विधायक या सांसद क्यो नही पहुंचे जबकि मथुरा में 5 विधान सभा है ।