खबर उन्नाव से, यहाँ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कार आग लगने से धू-धू कर जल उठी । एक्सप्रेस वे पर कार में लगी आग देख लोगों में हड़कम्प मच गया । जो जहां था वहीं रुक गया और आग बुझने का इंतजार करने लगा । वहीं तस्वीरों में दिख रही आग से धुएं का गुबार दूर से ही देखा जा सकता है । कार में आग देख उसमें सवार दोनों व्यक्तियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई । वहीं आग की सूचना पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाया । आग लगने से कार पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गई ।
उन्नाव के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर औरास थाना क्षेत्र के अंतर्गत माइल स्टोन 262 पर हादसा हो गया । बताया जा रहा है की कार नं यूपी 30 एएफ 0786 टाटा सफ़ारी से राहुल पुत्र सोहनलाल निवासी चांदबेहता हरदोई व रेहान पुत्र सुलेमान गाड़ी से लखनऊ जा रहे थे, तभी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या 262 पर गाड़ी के एसी के तार से अचानक आग लग गई । जिससे गाड़ी देखते ही देखते धू-धू कर जलने लगी । कार में लगती देख वाहन सवारों ने किसी तरह अपनी जान बचाई । वहीं कार में लगी आग की लपटों को काफी दूर से देखा जा सकता था । कार में आग देख जो वाहन सवार वहां से गुजर रहे थे वो अनहोनी की आशंका को देखते हुए वहीं के वहीं रुक गए । वहीं कार में आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । आग लगने की वजह से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई । वहीं कार सवार रेहान ने बताया की हम लोग बांगरमऊ से लखनऊ जा रहे थे, कार के एसी के पास से धुंआ आया । रेहान ने बताया की हमें लगा शायद मॉइस्चर की वजह से धुआं आया, फिर एकदम से आग की लपट दिखने लगी । रेहान ने बताया की हम लोग समय रहते कार से उतर गए ।