खबर उन्नाव से, जहां कल सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तो की एक्सयूवी कार की टक्कर से मौत हो गई थी। वहीं मृतक के परिजनों ने दोबारा आज सुबह उन्नाव – शुक्लागंज मुख्य मार्ग पर मुआवजे व कार मालिक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव रखकर जाम लगा दिया । प्रदर्शन में कुछ अराजकतत्व भी शामिल हो गए । जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भीड़ ने जमकर पथराव कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई । हिंसक पथराव में 15 पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर बितर कर दिया । वहीं करीब दो घंटे तक हिंसक प्रदर्शन चलता रहा। पुलिस ने पथराव में शामिल रहे 45 को हिरासत में लिया है , कई को चिन्हित किया जा रहा है, वहीं पुलिस कर्मियों का मेडिकल कराकर बलवा , हमला, 7 क्रिमिनल एक्ट , कोवीड उल्लंघन , सरकारी कार्य में बाधा डालने, रास्ता अवरुद्ध करना का मुकदमा दर्ज किया गया है । वहीं शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने अंतिम संस्कार कराया । गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है । वहीं , एसपी आनंद कुलकर्णी ने जिला अस्पताल जाकर घायल पुलिस कर्मियों का हाल जाना है।
आपको बता दें कि मंगलवार दोपहर सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव देवी खेड़ा निवासी राजेश व विनय बाइक से उन्नाव शहर आ रहे थे । तभी मगरवारा चौकी के करीब रांग साइड से आ रही एक्सयूसी कार ने बाइक सवार दोस्तों को सामने से टक्कर मार दी । हादसे में दोनों की मौत हो गई ।मृतक राजेश की बहन की 17 जून को बारात आनी है, कल हादसे के बाद शाम को भी जिला अस्पताल पीएम हाउस के सामने मृतक के परिजनों ने मुवआजा व वाहन मालिक की गिरफ्तारी को लेकर जाम लगाया था। एसडीएम सदर ने समझा बुझाकर शांत करा सड़क से हटवाया था । आज एक बार फिर मृतकों के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ उन्नाव – शुक्लागंज राजधानी मार्ग पर अकरमपुर में जाम लगा रास्ता जाम कर दिया। जाम की सूचना पर एसडीएम सदर सत्यप्रिय सिंह , सीओ सिटी कृपाशंकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । भीड़ में शामिल युवकों ने हंगामा करते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया । जिससे भगदड़ मच गई और पुलिस कर्मियों ने भागकर जान बचाई । पथराव में 15 से अधिक महिला व पुरुष पुलिस कर्मी घायल हो गए । जिसके बाद एएसपी शशिशेखर सिंह पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और बल प्रयोग कर भीड़ को तितर बितर किया । घायल पुलिस कर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर मेडिकल कराया गया । पथराव में शामिल 45 युवकों को हिरासत में लिया है। अन्य को चिन्हित किया जा रहा है। बता दे की मृतक के परिजन चंदन की तहरीर पर एक्सयूवी कार मालिक देवेन्द्र व अन्य के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है । एएसपी शशिशेखर सिंह ने कहा कि अराजकतत्वों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगाया है । अराजकतत्वों ने पथराव कर माहौल बिगाड़ने का काम किया है । पथराव करने वालों में कई को हिरासत में लिया गया है । जो भी नुकसान हुआ है, उसका जुर्माना प्रदर्शनकारियों से वसूला जाएगा । पथराव में 15 पुलिस कर्मियों को चोटें आईं है । घायल जवानों का मेडिकल कराया जा रहा है , रिपोर्ट दर्ज कर कठोर कार्रवाई होगी ।