खबर उन्नाव से, यहाँ उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र में रफ्तार का कहर देखने को मिला है, तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जोरदार थी की हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए । जहाँ एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया । जबकि दूसरे युवक ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । वहीं हादसे के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया । वहीं जब दोनों शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो परिजन नाराज हो गए । हादसे से नाराज परिजनों में शामिल महिलाएं पोस्टमार्टम हाउस के बाहर एक साइड की सड़क पर धरने में बैठ गए । जब पुलिस को हंगामे की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन नहीं मानें । जिसके बाद मौके पर एसडीएम सदर और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया । परिजनों ने एसडीएम सदर सत्यप्रिय सिंह को कई मांगों को लेकर ज्ञापन दिया और परिजनों ने जाम खोल दिया । जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए एसडीएम सदर सत्यप्रिय सिंह ने बताया की परिजनों ने आर्थिक सहायता समेत अन्य चीजों को लेकर ज्ञापन दिया है, पीड़ित परिजनों को हर सम्भव मदद करवाई जाएगी ।
उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा के रहने वाले विपिन अपने साथी राजेश के साथ उसकी बहन की 17 जून को होने वाली शादी के लिए सामान लेकर उन्नाव से वापस घर लौट रहा था, तभी उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के अकरमपुर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जोरदार थी की हादसे में बाइक सवार राजेश की मौके पर ही मौत हो गई । जबकी बाइक सवार दूसरा युवक विपिन गंभीर रूप से घायल हो गया । हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । वहीं पुलिस ने घायल विपिन को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा । जहां इलाज के दौरान विपिन ने भी दम तोड़ दिया । जिसके बाद दोनों मौतों से नाराज परिजनों में शामिल महिलाएं पोस्टमार्टम हाउस के बाहर सड़क पर धरने में बैठ गईं । वहीं हंगामे की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली और पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन नहीं मानें । जिसके बाद हंगामा बढ़ता देख एसडीएम सदर सत्यप्रिय सिंह और सीओ सिटी कृपा शंकर मौके पर पहुंचे । परिजनों ने घर में किसी और व्यक्ति के ना कमाने की बात बताई । जिसके बाद परिजनों ने मांगों को लेकर एसडीएम को लिखित में ज्ञापन दिया । ज्ञापन देने के बाद परिजनों ने जाम खोल दिया । जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए एसडीएम सदर सत्यप्रिय सिंह ने बताया की परिजनों ने आर्थिक सहायता समेत अन्य चीजों को लेकर ज्ञापन दिया है, पीड़ित परिजनों को हर सम्भव मदद करवाई जाएगी ।