करोना के चलते 1 वर्ष से बस का संचालन पूर्ण रूप से बंद होने से आर्थिक तंगी से गुजर रहे बस मालिकों ने आज रतलाम कलेक्टर कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
बस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गुर्जर ने बताया कि पूरे 1 वर्ष में केवल 60 दिन ही बस का संचालन हो सका है बस का संचालन करने में पूरे वर्ष में ₹100000 का खर्च आता है जिसमें बसों का मेंटेनेंस डीजल ड्रायवेर और क्लीनर का खर्चा बीमा किस्त रोड टैक्स आदि शामिल होता है लेकिन केवल 63 दिनों तक बस संचालन होने पर बस मालिकों को 10 परसेंट कि आ य भी नहीं हो सकी है जिससे गुजारा करना मुश्किल हो रहा है अतः सरकार से अनुरोध है कि इस आपदा काल में बस मालिकों का 1 वर्ष का टैक्स और बैंक किस्त तथा ब्याज माफ किया जाए और 1 वर्ष से परेशान ड्रायवर और क्लीनर कि सरकार आर्थिक रूप से मदद करें इस व्यवसाय से जुड़े दो व्यक्तियों ने आर्थिक रूप से बहुत ही परेशान होने पर राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है क्योंकि उनका गुजर बसर नहीं हो पा रहा है और बाजार की देनदारियों बहुत सारी बाकी हो गई है अगर ऐसे में परेशान व्यक्ति कोई ऐसा कदम उठाता है तो उसकी जवाबदारी प्रदेश के मुखिया और प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रपति की होगी।