उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कोतवाली ठाकुरद्वारा ईलाके के सुरजन नगर में रहने वाले जितिन ने अपनी होने वाली पत्नी मीनाक्षी को शादी के लिये कपड़े पसंद करने के बहाने बुलाया और फ़िर उसकी गला दबाकर हत्या कर शव सड़क किनारे डालकर फ़रार हो गया, सड़क किनारे अज्ञात शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब शव की शिनाख़्त आसपस के लोगो से कराई तो जानकारी मिली शव मदनलाल की बेटी मीनाक्षी का है और मीनाक्षी की 6 दिन बाद शादी है, शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों का अपनी बेटी का शव देख कर रो रोकर बुरा हाल हो गया, जिस घर में 6 दिन बाद शादी की शहनाई बजनी थी अब वहां मातम पसर गया।
पुलिस ने मीनाक्षी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जब इस मामले में छानबीन शुरू की तो पता चला कि मीनाक्षी का गांव के ही रहने वाले युवक जितिन से प्रेम प्रसंग था और दोनों ही के परिजनों की रजामंदी से शादी भी तय हो गई थी, 14 जून को जितिन ने मीनाक्षी को शादी में पहनने वाली शेरवानी पसंद करने के लिए मुरादाबाद तक साथ चलने के लिए बुलाया था, परिजनों ने भी मीनाक्षी को बिना किसी झिझक के होने वाले पति जितिन के साथ मुरादाबाद जाने की इजाजत दे दी, लेकिन दोपहर में जितिन तो घर वापस आ गया लेकिन मीनाक्षी घर वापस नहीं आई तब, परिजनों ने मीनाक्षी को सभी जगहा तलाश किया, इसी दौरान मीनाक्षी के पिता मदनपाल को जानकारी मिली कि उनकी बेटी मीनाक्षी का शव सड़क किनारे मिला है, शव मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए और सब की शिनाख्त की मीनाक्षी के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी मीनाक्षी की हत्या जितिन ने ही कि है, जितिन देहज़ की ज़्यादा मांग कर रहा था, लेकिन मीनाक्षी उसे अपने प्रेम सम्बन्धों का हवाला देकर मना रही थी, लेकिन जितिन कम देहज़ पर शादी करने के लिये राज़ी नही था, परिजनों का आरोप है के बाजार ले जाने के बहाने जितेन में मीनाक्षी का गला घोट कर उसकी हत्या कर दी और शव फेंक कर फरार हो गया।
मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्या सागर मिश्र का कहना है कि मीनाक्षी के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी जितिन को गिरफ्तार कर लिया गया है अब पुलिस पूछताछ करेगी कि आखिर जितेन ने उसी लड़की की हत्या क्यों कर दी जिसके साथ 6 दिन बाद वह फेरे लेकर सात जन्मों का रिश्ता निभाने की सौगंध लेने वाला था।