खबर उन्नाव से, जहाँ एक न्यूज एजेंसी के पत्रकार को असलहों से लैस दो बाइक सवार तीन दबंगो ने बाइक का पीछा कर जान से मारने का प्रयास किया । पत्रकार ने जैसे तैसे पुलिस चौकी पहुंचकर अपनी जान बचाई और 112 के अलावा सीओ व एसपी को फोनकर मामले की जानकारी देकर न्याय की गुहार लगाई । पुलिस ने धमकाने व गाली गलौज की सामान्य धाराओं में एक नामजद व 3 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच का आश्वासन देकर चलता कर दिया । वहीं प्रतापगढ़ में पत्रकार की हत्या मामले को देखते हुए पीड़ित पत्रकार दहशत में है । पीड़ित ने बाइट जारी कर कोई भी अनहोनी पर प्रशासन को जिम्मेदार होने की बात कही है।
उन्नाव के बारा सगवर थाना क्षेत्र के रहने वाले अमित शुक्ला एक न्यूज एजेंसी में संवाददाता है । अमित का गंभीर आरोप है कि 13 जून को वो घर से उन्नाव के लिए निकला और तभी रास्ते में गोरेलाल व दो अन्य युवकों ने दो बाईकों से पीछा कर लिया। एक युवक हांथ में बेल्ट तो दूसरा युवक अवैध असलहा लिए था । बारा साग्वर थाना क्षेत्र की सीमा में गांव सरायं तक पीछा किया , बचाओ – बचाओ की आवाज लगाई व फोन निकालकर पुलिस चिल्लाना शुरू किया , इस दौरान नीबई चौकी पड़ने पर मैंने चौकी में घुसकर आपनी जान बचाई , और हथियार बंद दबंग भाग निकले । पत्रकार ने चौकी पुलिस को सूचना देने के साथ ही सीओ बीघापुर को सूचना दी । पत्रकार ने बारा सगवर थाना पहुंचकर आप बीती बताई और मामले की तहरीर दी । वहीं पुलिस ने गोरेलाल व 3 अज्ञात के खिलाफ 504 व 506 की धारा में रिपोर्ट दर्ज की । गाली गलौज , धमकाने की मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने इतिश्री कर ली । वहीं प्रतपागढ़ में एक न्यूज चैनल पत्रकार के साथ जो हुआ उस वारदात सामने आने से पीड़ित पत्रकार दहशत में है। पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने सख्त कार्रवाई नहीं की है । अगर मेरे साथ कोई घटना भविष्य में होती है तो उसका जिम्मेदार नामित लोगो के साथ ही प्रशासन होगा । एएसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर 504 व 506 आईपीसी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं ।