बुंदेलखंड का जनपद जालौन अवैध खनन को लेकर सुर्खियों में रहता है। एक बार फिर जालौन अवैध खनन को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है। जहां मौरंग माफियाओं ने 30 जून के पहले बंद होने वाले बालू घाटों से अवैध तरीके से बालू निकलवाकर उसे डंप कर लिया। यह मामला संज्ञान में आने के बाद प्रसाशनिक महकमें में हड़कंप मच गया।मामले को लेकर तत्काल जालौन की डीएम प्रियंका निरंजन ने जांच के आदेश दिए हैं।
डीएम ने इस मामले को तत्काल संज्ञान लेते हुये अवैधानिक तरीके से डंप किये गये बालू के पहाड़ की जांच कराने के लिये कमेटी गठित कर दी। उस टीम का नेतृत्व एडीएम पूनम निगम को दिया गया है।
मामले को लेकर डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि अवैधानिक तरीके से बालू डंप करने वाला व्यक्ति चाहे अधिकारी हो चाहे य कोई भी व्यक्ति हो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।