चुनावी रंजिश के लेकर सोनहा थाने के मैलानी गांव में दबंगो ने जमकर मचाया उत्पात नही रह कानून का भय दर्जनों लोगों ने गांव में घूम घूम कर पीट पीट कर लोगो को लहूलुहान आधे दर्जन से लोग घायल , पिटाई से एक ब्यक्ति के इलाज के दौरान मौत दोनो पछो के तहरीर पर मुकदमा दर्ज 9 लोग गिरप्तार कर भेजे गए जेल
त्रिस्तरिय पँचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद चुनावी रंजिश में लोग अपने हाथ मे कानून को लेकर मारपीट करने में आमदा हो गए उन्हें कानून का भय है नही है खुद मारपीट कर फैसला करने में आतुर है
मामला बस्ती जनपद के सोनहा थाने के मैलानी गांव का है जहाँ बीरेंद्र पांडेय के घर अखंड रामायण की पूर्ण आहुति के बाद प्रीति भोज का कार्यक्रम चल रहा था इस कार्यक्रम में बीजेपी विधायक संजय जैसवाल व बीजेपी पूर्व जिलाध्यक्ष यशकांत सिंह भी मौजूद थे ग्राम प्रधान के दोनो पछ अपने अपने ब्लॉक् प्रमुख प्रत्याश को हारे प्रधान प्रत्याशी व जीते प्रधान प्रत्याशी जिताने का दावा कर रहे थे दोनो पछो में बात बात में गाली गलौज होने लगा मामला हाथा बाही पर उतर आया लेकिन वहा मौजूद पूर्व अध्यछ यशकांत सिंह ने समझा बुझा कर मामले को शांत कर दिया लेकिन हारे प्रधान व उनके समर्थकों ने लाठी डंडे रॉड से लैस होकर सुबह इसी मामले से आक्रोशित होकर गांव में जीते प्रधान के घर पर हमला बोल दिया घर मे घुस कर आधे से अधिक लोगो को जमकर पिटाई किया गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया आधा दर्जन लोगों को लहू लुहान कर दिया है
परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पिरैला मन्दिर के महंत व उनके समर्थक ने पुलिस को पैसा दिए है पुलिस 304 में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी मुख्य अभियुक्त की गिरप्तारी नही कर रही है मुझे उन से भय बना हुआ है कहि फिर न हमला कर दे पुलिस अगर समय रहते कार्यवाही की होती तो आज मेरे पिता की जान बची होती
इस संबंध में पुलिस अधिछके ने बताया कि मामले में दोनों पछो के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज हो गया है ये पूरा मामला चुनावी रंजिश का है 9 लोगो को गिरप्तार कर जेल भेज दिया गया है वही सोनहा थाने के एस ओ को स्थान्तरण कर दिया गया है पूर्व बीजेपी अध्यछ के बेटे व उनके ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया था बिबेचना में उनका नाम नही पाया गया है