पूर्व डिप्टी मेयर गाज़ियाबाद, पूर्व मोहननगर जॉन चेयरमैन, पार्षद सरदार सिंह भाटी ने श्रीराम मंदिर शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाज़ियाबाद मे पार्षदों की सर्वदलीय बैठक आयोजित कर पत्र के माध्यम से मोहननगर जॉन साहिबाबाद मे माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से सरकारी अस्पताल बनवाने की मांग कर सभी पार्षदों को दिलाई शपथ
पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया गाजियाबाद साहिबाबाद में ट्रांस हिंडन क्षेत्र में एक भी जिला संयुक्त सरकारी चिकित्सालय हॉस्पिटल नहीं है यहाँ ट्रांस हिंडन साहिबाबाद के मोहन नगर जोन मे जिसमें 23 वार्ड आते हैं मे मोहननगर जॉन से चेयरमैन भी रहा हु इस जॉन मे मध्यम निम्न वह अल्प आय वर्ग के लोगों का क्षेत्र है तथा इस क्षेत्र में निजी अस्पताल भी बहुत कम है लाखो लोगो की आबादी यहाँ रहती है जिन्हे मोहननगर जॉन साहिबाबाद मे सरकारी अस्पताल ना होने के कारण ईलाज के लिए दिल्ली या कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है इस कारण से यहाँ जरुरतमंदो परिवार के लिए उपरोक्त प्रस्तावित अस्पताल को मोहन नगर जोन में किसी स्थान पर बनाया जाए ताकि जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके l
सभी सम्मानित पार्षदों ने जिसमे मोहननगर जॉन के पार्षद विजेंद्र सिंह चौहान पार्षद वार्ड 45 करेहड़ा,पार्षद सरदार सिंह भाटी वार्ड 37 भाजपा,विनोद कसाना पार्षद वार्ड 20, कालीचरण पहलवान भाजपा,पार्षद विनोद शर्मा वार्ड 85 भाजपा,हरवीर सिंह पार्षद भाजपा, पवन रेड्डी पार्षद भाजपा,वार्ड 73,राज चौधरी पार्षद भाजपा, सुजीत गिरी पार्षद वार्ड 28 भाजपा, आशुतोष शर्मा भाजपा पार्षद वार्ड 83,चतर सिंह भाजपा पार्षद वार्ड 5,बलवंत सिंधु पार्षद वार्ड 70 निर्दलीय,आदिल मलिक पार्षद वार्ड 90 समाजवादी पार्टी,हाजी मोहब्बत कल्लन पार्षद समाजवादी पार्टी वार्ड 34, सतार मलिक पूर्व पार्षद प्रत्याशी सपा पार्टी ,मनमोहन झा गामा जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी,वरिसा यामीन पार्षद बसपा पार्टी वार्ड 82,आर डब्लू अध्यक्ष गोरी शंकर रामचरण, नजर सिंह चौहान हिन्दू महारथ मंच, उदय भान ठाकुर पूर्वांचल समाज अध्यक्ष, सतीश भगत आर डब्लू अध्यक्ष, उमेश त्यागी अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंच,अन्य सभी ने अपनी बात रखते हुए बताया की गाजियाबाद नगर में ट्रांस हिंडन क्षेत्र में एक जिला संयुक्त चिकित्सालय 100 बेड का बनना प्रस्तावित है समाचार पत्रों के माध्यम से पता चल रहा है उक्त हॉस्पिटल वसुंधरा क्षेत्र में बनाने की योजना है इस संदर्भ में हमारा आपसे निवेदन है कि वसुंधरा और उसके आसपास का क्षेत्र बहुत ही संपन्न एवं संभ्रांत व्यक्तियों का क्षेत्र है जबकि ट्रांस हिंडन का ही मोहन नगर जोन जिसमें 23 वार्ड आते हैं घनी आबादी का क्षेत्र है तथा इस क्षेत्र में निजी अस्पताल भी बहुत कम है इस कारण से उपरोक्त प्रस्तावित अस्पताल वसुंधरा मैं न बनाकर मोहन नगर जोन में ही किसी स्थान पर बनाया जाए ताकि इस क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सकेl
समस्त मोहननगर जॉन के सर्वदलीय सम्मानित पार्षदगणों, आर डब्लू ए पदाधिकारीगण एवम निवासीगणों ने हस्ताक्षर कर मंदिर प्रांगड़ मे शपथ ली की सभी समाज एवम सभी राजनैतिक पार्टी और हम सभी पार्षदगण साहिबाबाद मे सरकारी अस्पताल बनवाने के लिए एक साथ है l
गाजियाबाद से संवाददाता रविंद्र चौधरी की रिपोर्ट, समय भारत 24×7