कोरोना आपदा में लोगों ने जमकर अवसर तलाशे लगातार इंजेक्शन,बेड, दवाएं और चिकित्सकीय उपकरणों को लेकर कालाबाजारी भी हुई. इस कालाबाजारी में कई लोगो की गिरफ्तार हुए तो वहीं नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों की मिलीभगत से एक बड़ा घोटाला हैलट अस्पताल का उजागर हुआ है. मुर्दों के नाम पर नर्सिंग स्टाफ ने रेमडेसिविर इंजेक्शन जारी करवाएं हैं.
इस मालमे पर सूबे के मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है. वही हैलट प्रशासन में आफर तफरी मच गई है. मामले की जांच के लिए सीएमएस नोडल और प्रिंसिपल की टीम बनाई गई है. जो कुछ ही घंटों में पूरे मामले की जांच रिपोर्ट शासन को भेजेगी.
यह भी अनुमान है कि इस पूरे प्रकरण में हैलट अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ के साथ कुछ डॉक्टर भी मिले हुए हो सकते हैं वही दोषियों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.