एक तरफ तो गरीब परिवार पहले से ही कोरोना ओर बढ़ती महंगाई से परेशान। है तो बची कुची कसर अब इस बारिश ने पूरी कर दी है जंहा बारिश से किसान को फायदा पहुँचा है तो वही ये बारिश आफत की बारिश बन कर एक गरीब परिवार जिसमे पति और पत्नी दोनों ही विकलांग है उन पर आफत बन कर टूटी है यह विकलांग परिवार कई ऐसी सरकारी सुभिदाओ से दूर है जिनका इस विकलांग परिवार को लाभ मिलना चाहिए था मामला जिला उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के गांव अंगद पुर का है |
ये जो तस्वीर आप देख रहे है ये जसपुर के गांव अंगद पुर की है जहाँ आज सुबह भारत सिंह का कच्चा माकन आंधी ओर बारिश की भेंट चढ गया वही पीड़ित महिला ने बताया कि आज सुबह आंधी ओर बारिश से कच्चा मकान गिर गया और सारा घेरलू समान बेकार हो गया वही पीड़ित महिला ने बताया कि न तो ग्राम प्रधान कुछ सुनता है और न ही ब्लाक स्तर के अधिकारी पीड़ित परिवार ने सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है |
वही इस मामले पर ग्राम प्रधान ने बातया की कोरोना काल की वजह से प्रधानमंत्री आवास योजनाएं रुकी हुई थी पीछे इस योजना जे अंतर्गत पंचायत में 11 मकान आये है जो पात्र लोग है उनका अगली सूची में नाम भेजा जाएगा |