यूपी के अमेठी से पारिवारिक रिश्ते की दुहाई देने वाले गांधी परिवार ने कोरोना की दो लहरों में यहां आना मुनासिब नहीं समझा। इसके विपरीत केंद्रीय मंत्री एवं सांसद स्मृति ईरानी ने एक माह में अमेठी के तीन दौरे कर डाले। वो भी बिना प्रोटोकॉल के।आज शनिवार को भी वो बिना किसी पूर्व सूचना के अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंची हैं।
केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी आज सुबह बिना प्रोटोकॉल के सड़क मार्ग से करीब सवा दस बजे अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची।जहां उनके काफिले में महज दो गाड़ियां थीं। साथ में बीजेपी जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, पूर्व विधायक तेजभान सिंह और उनके निजी सचिव विजय गुप्ता साथ में मौजूद थे। वो तिलोई के ब्लॉक प्रमुख मुन्ना सिंह के घर पहुंची, कुछ दिन पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पिता का निधन हो गया था केंद्रीय मंत्री ने उनके पिता स्व:ब्रम्हदेव सिंह के निधन पर शोक संवेदना प्रकट किया।और परिजनों को ढांढस बंधाया,और नम आंखों से श्रधांजलि अर्पित की इसके बाद स्मृति ईरानी की दो गाड़ियों का काफिला गौरीगंज मुख्यालय पर पहुंचा। यहां जिला अस्पताल में आदित्य बिरला ग्रुप की ओर से बनाए गए नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का उन्होंने उद्घाटन किया।और जिला प्रसासन को एवम स्वास्थ्य विभाग को इस वैश्विक महामारी से निपटने बीके लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए,आदित्य बिरला ग्रुप के यूनिट हेड राजेंद्र संखेय ने बताया कि प्रॉजेक्ट 75 लाख की कीमत से तैयार हुआ है़। प्रतिदिन 100 सिलिंडर तैयार होंगे।जो जरूरतमंद मरीजों के प्राण बचाने के काम आएगी,वहीं जिसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने टिकरिया के पास भारतीय जनता पार्टी अमेठी की ओर से बनाये गए पोस्ट कोविड परामर्श केन्द्र का उद्घाटन किया।उसके बाद फरियादियों से मुलाकात करते हुए मुसाफिरखाना से होकर जगदीशपुर होते हुए लखनऊ के लिए अमेठी सांसद निकल गईं।