औरैया जनपद में दबंगो की दबंगई के आगे नतमस्तक दिख रही जनपद पुलिस ,
बेखौफ दबंगो ने किरायेदार से मकान खाली कराते हुए महिलाओं को भी किया धक्का मारते गाली गलौच करके देर रात घर से बेघर ,
दबंगो की दबंगई का वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल ,
पुलिस के अनुसार दोनों पक्षो में हुआ सुलह समझौता ,
जबकि पीड़ित कह रहे है मेरे साथ हुई घटना की पुलिस नही कर रही मामला दर्ज ,
बिधूना में आखिर दबंगो पर क्यो नही लगा पा रही पुलिस लगाम ?
आखिर पुलिस क्यो नही का रही मामला दर्ज ? कैसे रहेगी योगीराज में महिलाएं घर मे सुरक्षित ?
बिधूना कोतवाली क्षेत्र के लोहा मंडी का मामला ।