उन्नाव से, उन्नाव को कानपुर से जोड़ने वाले नये गंगा पुल के कानपुर छोर पर ( कैंट ) सीमा में रेल लाइन पर उपरिगामी ( आरओबी) पुल का निर्माण वर्ष 2014 से चल रहा है । इन दिनों उपारिगमी पुल का निर्माण दोबारा शुरु हुआ है । निर्माण कार्य को गति देने के लिए कानपुर जिला प्रशासन ने नए गंगा पुल पर ट्रैफिक को बंद करने की कवायद शुरू करी है । वहीं कार व भारी वाहन के आवागम पर पूरी तरीके से रोक लगाने की तैयारी कर ली गई है । जिससे हजारों नौकरी पेशा वाले लोगों के सामने कानपुर आने – जाने की मुश्किलें बढ़ना तय है । गंगा नदी पुल बंद होता है तो प्रतिदिन हजारों लोग 2 किलोमीटर के सफ़र के लिए 20 – 25 किलोमीटर का चक्कर काटकर कानपुर पहुंचने को मजबूर होंगे । जिससे शुक्लागंज व जिले के अन्य हिस्सों के वाशिंदों में अफरा तफरी का माहौल बना है । नागरिकों को राहत देने के लिए उन्नाव जिला प्रशासन की टीम ने आज आरओबी पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया है । सिटी मजिस्ट्रेट ने यूपी राज्य सेतु निगम के एमडी से बात कर कानपुर जाने के लिए वैकल्पिक रास्ता बनाने के निर्देश दिए हैं, जो जिले के लाखों लोगों के लिए राहत भरी खबर बनी।
आपको बता दें कि उन्नाव की सीमा पर शुक्लागंज में एक ब्रिटिश कालीन गंगा नदी पर पुल बना है तो वहीं 10 वर्ष पूर्व बाईं तरफ गंगा नदी पर एक और नए गंगा पुल का निर्माण हो चुका है। पुराने गंगा पुल पर जाम की समस्या के चलते तत्कालीन सांसद ब्रजेश पाठक व वर्तमान में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री के प्रयास से बना था। दोनों ही पुल उन्नाव के लाखों लोगों के लिए लाइफ लाइन है । खासकर नौकरी पेशा व व्यापारी वर्ग के लिए । करीब दो माह पहले पुराने गंगा पुल की कोठियों में दरार आने पर विशेषज्ञों की जांच रिपोर्ट के बाद कानपुर डीएम ने पुराने गंगा पुल को सील कर, यातायत को पूरी तरह से बंद कर दिया । जिससे नवीन गंगा पुल पर ट्रैफिक का लोड बढ़ गया । बीते 7 दिन पहले नवीन गंगा पुल के कानपुर छोर पर ( कैंट ) में 2014 से कछुआ गति से बन रहे उपरिगामी पुल का निर्माण शुरू कर कानपुर प्रशासन ने नवीन गंगा पुल पर चार पहिया व अन्य वाहनों की फर्राटा पर रोक लगाने का फैसला लिया । गंगा घाट के अलावा जिले की बड़ी आबादी अपनी आजीविका के लिये कानपुर पर निर्भर है। वहीं इलाज के लिए भी कानपुर ही प्रमुख है। शुक्लागंज को कानपुर से जोड़ने वाले गंगा पुल के बंद होने कि स्थित पर लगभग 2-3 लाख स्थानीय निवासी सीधे प्रभावित होंगे। ROB निर्माण कार्य के चलते राहगीर रोजाना घंटों जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं डीएम उन्नाव रवींद्र कुमार के निर्देश पर आज सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल , एसडीएम सदर सत्यप्रिय सिंह , सीओ सिटी ने कैंट ( कानपुर ) की तरफ बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण को देखा । वहीं यूपी राज्य सेतू निगम के एमडी के एन ओझा से बात की । सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्यदाई संस्था यूपी राज्य सेतू निगम को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उन्नाव के लोगों को कानपुर जाने के लिए वैकल्पिक रास्ता बनाया जाए । सेतू निगम के अधिकारियों ने पुल के पहले से बाईं तरफ से एक वैकल्पिक रास्ता बनाये जाने की बात कही, जिससे लोगों का आवागमन जारी रहेगा । यूपी राज्य सेतू निगम के एमडी के एन ओझा ने कहा कि निर्माण कार्य के लिए रूट दायवर्जन किया जा रहा है । कानपुर जिला प्रशासन का सहयोग रहा तो 4 महीने में काम पूरा कर जनता के लिए मुख्य मार्ग को खोल दिया जाएगा ।