खबर उन्नाव से, जहां , PWD विभाग ने जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया । अतिक्रमण कारियों ने कब्ज़ा हटाये जाने के दौरान जमकर हंगामा किया , जिस पर पुलिस ने मोर्चा संभाला और हंगामा कर रहे लोगों को लाठी पटककर पीछे हटाया , वहीं एक युवक को हिरासत में लिया है। इस दौरान कोवीड प्रोटोकाल के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ती नज़र आई। PWD विभाग की टीम ने 10 अस्थाई अवैध निर्माण के अलावा एक पक्के निर्माण को ध्वस्त किया। PWD विभाग ने अपनी जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए चिन्हांकन शुरू करा दिया है।
उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर में PWD विभाग की बेशकीमती सरकारी जमीन पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है । कई के पक्के निर्माण बन गए है तो कई ने झोपड़ पट्टी बनाकर अस्थाई रूप से कई सालों से कब्ज़ा कर रखा है, जिलाधिकारी उन्नाव रवींद्र कुमार के आदेश पर PWD विभाग टीम गुरुवार जेसीबी व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचीं। पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण को गिराना शुरू किया तो अवैध कब्जे धारियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने बल प्रयोग कर हटाया , वहीं एक प्रदर्शनकारी युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। करीब दो घंटे तक अतिक्रमण को हटाने का दौर जारी रहा। इस दौरान अवैध कब्जा किए पुरुष व महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा । PWD विभाग ने 20 अस्थाई अतिक्रमण व एक पक्का निर्माण को ध्वस्त किया है। वहीं निर्माणाधीन अवैध पक्के निर्माण को भी PWD विभाग चिन्हित कर रहा है । PWD विभाग के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि अवैध अतिक्रमण को ढहाए गए हैं । वहीं एक पक्के निर्माण को भी ध्वस्त किया गया है। अन्य निर्माणाधीन अवैध निर्माण को चिन्हित कर गिराया जाएगा।