सम्भल में भाजपा विधायक स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किया घेराव विधायक ने कहा मंत्रियों की ऊपर नही सुनी जाती है तो मेरी कौन सुनेगा जिले भर में खुलेआम लूट मचाई जा रही है अस्पतालों में जनता को नही मिल रहा है मामूली इलाज भी ।
जनपद सम्भल के गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के मौजूदा विधायक व पूर्व मंत्री अजीत कुमार राजू यादव ने आज जनपद की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी अजय सक्सेना के दफ्तर का घेराव कर दिया । दरसअल विधायक का आरोप है कि मामूली बिहार लोगों को भी सरकारी अस्पताल में इलाज नही दिया जा रहा है उनको ये कहकर भगा दिया जाता है कि यहां डॉक्टर नही है तुम प्राइवेट अस्पताल चले जाओ । भाजपा विधायक अजीत कुमार राजू ने कहा कि जनपद में लूट मची हुई है फर्जी मेडिकल बनाये जा रहे है मोटी रकम लेकर शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नही होती है। अजीत राजू कहते है कि जिले के प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख से भी कई बार शिकायत की पर उन्होंने जवाब दिया कि मेरी ऊपर कोई नही सुनता है मैं किया कर सकता हूँ । विधायक कहते है जब ऊपर मंत्रियों की कोई नही सुन रहा है तो हम तो एक विधायक है हमारी कौन सुनेगा ।