ऑनलाइन नौकरी का विज्ञापन देकर लाखों ठगने वाले बदमाशों को इंदौर पुलिस बिहार के नालंदा से पकड़ लाई इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने पिछले 7 दिनों से बिहार राज्य के नालंदा में डेरा डालकर एक ऐसे आरोपी को पकड़कर इंदौर लेकर आई है जो आरोपी विज्ञापन के नाम पर लोगो के साथ ठगी की वारदात करता था इस मामले में पुलिस को दो आरोपियों की तलाश थी लेकिन एक आरोपी अभी भी फरार है आरोपी से क्राइम ब्रांच की टीम रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही आरोपी से बहुत कुछ ठगी के मामले में खुलासे हुए है इंदौर संभाग के आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बतलाया की लाकडाउन के समय में सायबर क्राइम के मामले बढ़ जाते है ऐसी ही कुछ शिकायत पुलिस को मिली थी के बिहार राज्य के नालंदा में रहने वाले ठगौरे विज्ञापन के नाम पर ठगी की घटनाओ को अंजाम दे रहे है जिसकी तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम एक सप्ताह से आरोपियों की तलाश में बिहार में डेरा डाले हुए बैठी थी और आखिरकार एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया गया हैं ।