मौसम ने ली करवट तेज हवाओं के साथ फिर बरसे बादल। सुबह से छाए बादलों शाम होते-होते जोरदार बारिश हुई इंदौर में रविवार से ही लगातार मौसम ने करवट बदल ली है हर शाम तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो रही है तथा मौसम विभाग की मानें तो इस बार मानसून बहुत जल्दी आएगा मौसम विभाग के अनुसार एमपी में प्री मॉनसून बारिश ऐसे अगले दो दिनों तक होती रहेगी। भोपाल में मंगलवार को अधिकतम तापमान में 39.5 डिग्री सेल्सियस था। वहीं, सबसे अधिकतम तापमान ग्वालियर में रेकॉर्ड किया गया है। ग्वालियर में मंगलवार को तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस था।
उन्होंने कहा है कि आगामी 24 घंटों के दौरान पूर्वी मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर वर्षा के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा, आकाशीय बिजली, भारी वर्षा और वज्रध्वनि के साथ वाली आंधी, तेज हवाए (30-40 किमी प्रति घंटे तक पहुँचने की गति) और पश्चिमी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं वर्षा/भारी के साथ आकाशीय बिजली की संभावना है।