बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के बभनान नगर पंचायत में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है, अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीब सब्ज़ी विक्रेता का उत्पीड़न और नगर पालिका की गाड़ी में जबरन सब्जी फेंकने का वीडियो शोसल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है, आप को बता दें बभनान नगर पंचायत में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और पुलिस की टीम अतिक्रमण हटवाने निकले उसी दौरान सब्जी विक्रेताओं की दुकानों को बंद कराया जाने लगा, अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा सब्जी विक्रेता की दुकान पर रखी सब्जी को नगर पालिका की कचरा गाड़ी में फेंकवा दिया गया, जिसकी किसी स्थानीय ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, वायरल वीडियो से पुलिस विभाग की फजीहत होते देख एसपी ने मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय टीम गठित की, एसपी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए अधिशासी अभियंता द्वारा पुलिस फोर्स मांगी गई थी, एएसपी और सीओ को जांच के लिए मौके पर भेजा गया है, जो भी दोषी होगा उस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी