कोरोना महामारी समाप्ति के लिए किया सुंदरकांड का पाठ
चरण आश्रम में 108 सुंदरकांड का पाठ कर भगवान से की प्रार्थना
मथुरा वृंदावन, कोरोना महामारी के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। जिसके चलते सभी लोग परेशान हैं। इस महामारी के खात्मे के लिए श्री धाम वृंदावन के केसी घाट के निकट परिक्रमा मार्ग स्थित चरणाश्रम पर 108 सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आश्रम के महंत अधिकारी गुरु महाराज ने बताया आज हम सभी इस महामारी के कारण परेशानियों से घिर गए हैं। सभी कष्टों की मुक्ति के लिए श्री हनुमान जी महाराज का नाम स्मरण किया जाता है क्योंकि वही सभी कष्टों को दूर करने वाले हैं। इसीलिए आज आश्रम पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया है। 108 पाठ करने से भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। सभी के द्वारा कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई है। आयोजन में मुख्य रूप से चन्द्र प्रकाश ,पन्ना लाल, भुवनेश्वर पाठक, भोला भैया, मदन गोपाल, जमुना वाले बाबा, प्रेम कुमार अग्रवाल, जनार्दन गुप्ता, पप्पू निषाद, आशीष उपाध्याय, गोपाल दास, गुंजन, अंजलि आदि भक्त उपस्थित रहे।