खबर उन्नाव से, लखनऊ – आगरा एक्स्प्रेस वे पर राजस्थान प्रांत के नंबर की स्पोर्ट्स बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई , हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर घायल हो गए । राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी । घायलों के पास से दो तमंचे , कई कारतूस के अलावा अलग अलग नाम के आधार कार्ड व एटीएम कार्ड बरामद किए गए । अवैध असलहा मिलने से हड़कंप मच गया, वहीं यूपीडा की टीम ने एम्बुलेंस से घायलों को ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया है । पुलिस की जांच में घायल राजस्थान के रहने वाले बताया जा रहा है। वहीं घायल मोनू सिंह हत्या की वारदात में राजस्थान का वांछित बताया जा रहा है, वहीं पुलिस घायलों के अपराधिक रिकॉर्ड की विस्तृत जांच कर रही है ।
सोमवार की सुबह लगभग 5 बजे लखनऊ – आगरा एक्स्प्रेस वे पर हसगनंज कोतवाली क्षेत्र में एक्सप्रेस वे किमी संख्या-286 के पास तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे बाइक सवार टीकमचंद्र सैनी पुत्र जयराम व मोनू पुत्र सीताराम निवासी गांव भदावर जिला दोसा राजस्थान प्रांत गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंचे यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश वर्मा ने घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा। जहां से उन्हें गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं उनकी बाइक व बैग आदि जब कर्मचारी उठाने लगे तो उनके बैग से दो तमंचे व अलग-अलग बोर के 12 कारतूस बरामद हुए। कर्मियों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच असलहा व कारतूस कब्जे में लिए । घायलों के पास से तमंचे , कारतूस के अलावा अलग अलग नाम के आधार कार्ड व एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं । जिससे पुलिस कर्मी सकते में आ गए । घायलों के किसी शार्प शूटर गैंग से जुड़े होने के कयास लगने लगे । पुलिस ने घायलों के पास से मिले ड्राइविंग लाइसेंस से पहचान कर परिजनों को सूचना दी। घायल मोनू सिंह राजस्थान में एक हत्या मामले में वांछित अपराधी है । वहीं टीकमचंद उसका दोस्त बताया जा रहा है । उन्नाव पुलिस राजस्थान प्रांत के दोसा जिले की पुलिस से संपर्क कर रिकॉर्ड जुटा रही है । वहीं सीओ आरके शुक्ला ने बताया कि घायल शातिर अपराधी हैं और राजस्थान प्रांत के अलवर जिला में हत्या में वांछित हैं। ये वहीं से रायबरेली जा रहे थे। घायलों को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है। उनके पास मिले आधार कार्ड व डीएल से उनकी पहचान हुई है। जिसमें वे राजस्थान प्रांत के निवासी हैं। उनके बारे में पूरी जानकारी की जा रही है।