खबर , से , पैसे के लेन देन को लेकर एक मुस्लिम परिवार व दलित युवक के बीच मारपीट हो गई थी। दलित युवक को गंभीर चोटें होने पर कानपुर के हैलट में भर्ती कराया गया था । जहां तीन दिन तक जिंदगी व मौत से लड़ते हुए आखिर रविवार को दलित युवक की मौत हो गई है । पुलिस ने शव का पीएम कराया है। वहीं सदर विधायक पंकज गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है ।
माखी थाना क्षेत्र के गिरवर खेड़ा गांव के रहने वाले दलित सुशील का गांव के ही मुस्लिम युवक से पैसे के लेन देन को लेकर 3 जून को विवाद हो गया था , जहां आरोप है कि सुशील की जमकर पिटाई की गई थी , युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से डॉक्टर ने कानपुर के हैल ट अस्पताल रेफर कर दिया था । घायल युवक की रविवार भोर पहर इलाज के दौरान मौत हो गई । परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया । वहीं सूचना पर पहुंची माखी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम कराया है। परिजन की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है । सीओ सफीपुर बीनू सिंह ने बताया कि शव का पीएम कराया गया है। तहरीर को हत्या मे तरमीम किया जा रहा है । मामले में आगे की विधिक कारवाई की जा रही है ।