मेडिकल कॉलेज में अवैध तरीके से विभिन्न पदों पर नौकरी का झांसा देकर लूटने वाले गैंग के आरोपियों की शिकायत करने वालों की संख्या निरंतर बढ़ती ही जा रही है रतलाम पुलिस कप्तान को इनके खिलाफ कई और लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है एसपी साहब ने आज इस केस के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि यह गैंग 2015 से कार्य कर रही है उन्होंने 2015 में धार में भी आंगनवाड़ी भर्ती के नाम पर एक महिला से ठगी की थी और अब 2020 में रतलाम मेडिकल कॉलेज में इसी तरह करने के बाद दो मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है पुलिस ने उनके सारे रिकॉर्ड जप्त कर लिए हैं और विवेचना जारी है पुलिस को आरोपियों के पास से पेन ड्राइव लैपटॉप और अन्य कई प्रकार के साक्ष्य मिले हैं जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है आरोपियों के पास से कई अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट्स भी मिले हैं जो उन्होंने नौकरी के बदले में बेरोजगार लोगों से लिए थे इसी आधार पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला तय कर विभिन्न धाराओं में केस बनाने की तैयारी कर रही है पुलिस कप्तान ने लोगों से कहा है कि और किसी ने भी यदि इन्हें रुपए दिए हैं तो वह पुलिस में शिकायत कर सकते हैं तथा मोबाइल नंबर पर भी रिपोर्ट कर सकते हैं पुलिस प्रशासन ठगे गए लोगों की मदद करेगा।