FIR-I.I.F.-I_31674001210160
खबर उन्नाव से कोरोना कर्फ्यू की पाबंदी में बार बालाओं के ठुमके लगाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । रात के अंधेरे में जमकर डांस हुआ तो वहीं कोरोना गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई है। दो गज की दूरी के अलावा भीड़ के चेहरे से मास्क भी नदारद थे ।
घटना उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के मैकुआ खेड़ा गांव में पवन कुमार यादव के घर पर बुधवार रात एक मांगलिक कार्यक्रम था , इस कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं के डांस का प्रोग्राम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में रिश्तेदारों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हुई । कोरोना कर्फ्यू पाबंदी के बीच बार बालाओं के ठुमकों और अदाओं को देखने को भारी भीड़ उमड़ पड़ी । भीड़ ने दो गज की दूरी व बिना मास्क के कोरोना गाइड लाइन का धज्जियां उड़ाई । सोशल मीडिया पर डांस व भीड़ का वीडियो वायरल होने पर उन्नाव एसपी आनंद कुलकर्णी ने संज्ञान लिया और अचलगंज थाना पुलिस को कारवाई के लिए आदेश दिए । पुलिस ने छापेमारी कर डीजे साउंड मशीन को कब्जे में ले लिया है । वहीं आयोजन पवन कुमार यादव समेत 12 नामजद व 20 – 25 अज्ञात के खिलाफ कोविड गाइड लाइन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है । सीओ बीघापुर ने बताया कि कोविड गाइड लाइन उल्लंघन के तहत मुकदमा किया गया है । मामले में विधिक कारवाई की जा रही है ।