सम्भल में लंबे लॉकडाउन के बाद जैसे ही आज जनपद संभल के चंदौसी के बाजार खुले सभी लोग लापरवाह होकर बाजारों में बिना फेस मास्क पहने बाज़ारो में उमड़ पड़े लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान न दिया और जमकर कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई । आज अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जयसवाल ने सूचना मिलने पर चंदौसी के भीड़भाड़ वाले इलाकों में पहुंचकर फेस मास्क ना पहनने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दर्जनभर लोगों के चालान काटे साथ ही समय से दुकान ना बंद करने वालों को भी हिदायत दी गई और चेतावनी देकर छोड़ा गया । जनपद संभल में जिस तरह से कोरोना वायरस ने कहर बरपाया था वह बात किसी से छुपी नहीं है पर जैसे ही ललॉक डाउन में कुछ ढील दी गई लोग लापरवाह हो गए और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई । इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि अगर इसी तरीके की तस्वीरें लगातार नजर आती नहीं तो कोरोना वायरस फिर से हावी हो सकता है जैसा कि वैज्ञानिकों द्वारा बात बताई गई है कि तीसरी लहर आएगी तो अगर हम लापरवाह रहे तो तीसरी लहर भी हम लोग देख सकते हैं ।