उत्तराखण्ड में देर रात आये तूफान ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है तूफान से आम की फसल को भारी नुकसान पहुँचाया है इस समय आम की फसल पूरी तैयार है ऐसे में इस तूफान ने आम की फसल को भारी नुकसान पहुचाया है किसान बेहद परेशान है तो वही दूसरी तरफ जिला उधम सिंह नगर के जसपुर में तूफान से बिजली के खम्बे गिर गए है जिससे क्षेत्र में देर रात से बिजली आपूर्त्ति ठप पड़ी है तो वही तूफान से भारी संख्या में पेड़ गिरे है जसपुर में वन विभाग की पतरामपुर रेंज कार्यालय में रेंजर आवास और विभाग की चार दिवारी पर पेड़ गिरे है जिससे चाहर दिवारी को ओर रेंजर आवास को भारी नुकसान पहुँचा है वही पतरामपुर रेंजर आनद रावत का कहना है कि तूफान के कारण काफी पेड़ गिरे है रेंजर आवास पर भी पेड़ गिरा है पूरा परिवार उस समय घर मे था गनीमत रही कि किसी प्रकार की कोई घटना नही हुई वही जंगल मे भी तूफान ने भारी तबाही मचाई है वही उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है
जगह जगह इस तूफान ने भारी तबाही मचाई है गनीमत ये रही कि तूफान देर रात 3 बजे आया अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर दीन में तूफान आता तो काफी जान हानि हो सकती थी