उन्नाव में आज ज्येष्ठ माह के पहले बड़े़ मंगल पर प्रसाद वा राशन किट वितरण कर हिंद जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने स्वयंसेवकों के साथ कोरोना मुक्त भारत के लिए बड़े हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर लोगों के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए बेजुबानों को खिलाएं फल ।
विमल द्विवेदी ने बताया कि बजरंगबली ही कलयुग में मात्र एक ऐसे अवतार हैं जो धरती पर साक्षात उपस्थित हैं और मुश्किल वक्त में स्मरण करने से अपने भक्तों की रक्षा करते हैं और कष्टों का निवारण करते हैं इस समय पूरा देश कोरोना महामारी से परेशान हैं हम सब हिंदुओं के आराध्य प्रभु श्रीराम व उनके भक्त हनुमंत लाल से कोरोना मुक्त भारत व आम जनमानस के स्वस्थ जीवन की कामना की व चलाया स्वच्छता अभियान ।
उन्होंने बताया कि सेवा कार्य के 23 वे दिन ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर खीर, फल, मास्क, दवा व स्वच्छता के दूतों को राशन किट वितरण की गयी व वरिष्ठ स्वयंसेवक व रसोई प्रभारी रामकुमार को अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया व लॉक डाउन खुलने पर आमजनमानस से अपील की गयी की अभी कोरोना की जंग जारी है आवश्यक कार्य से ही बाहर निकले और दो गज दूरी मास्क है जरूरी का कड़ाई से पालन करे व कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाये ।
सेवा कार्य मे जिला कार्यवाह आशीष, जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी, नगर कार्यवाह अवनीश, जिला उपाध्यक्ष शिव सेवक त्रिपाठी, उपाध्यक्ष विक्रम द्विवेदी, उपाध्यक्ष शिवम आजाद, नगर उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला, मनीष पांडेय
आदि का सहयोग रहा