उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अपराधियों और दबंगो के हौसले बुलंद है। औरैया के सहायल थाना क्षेत्र के हुलासपुर इलाके से अवैध असलाह के साथ दबंगई का वीडियो वायरल हुआ है। असलाह सहित दबंगई के वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
वीओ- हाथों में बंदूक लेकर शख्स को गाँव छोड़ कर जाने की ये बात दबंग बेखौफ हो कर बोल रहा है साथ ही पास खड़े उसके दो साथी अवैध तमंचा लेकर खुलेआम बेखौफ हो कर लहरा रहे है। दबंग सामने वाले शख्स को गांव छोड़ कर चले जाने की बात कहता नजर आ रहा है साथ ही अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हरकत में औरैया के सहायल पुलिस आ गयी।पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने बताया कि सहायल थाना क्षेत्र के हुलासपुर इलाके के वीडियो की जांच की जा रही है प्रथम दृष्टया पारवारिक विवाद का मामला सामने आया है। सहायल पुलिस पूरे मामले के जांच कर रही है जो भी तथ्य सामने आएगा उस पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।