उन्नाव से खबर है, जहां प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने उन्नाव का दौरा किया । मंत्री मोहसिन रजा ने सीएचसी सफीपुर का भी औचक निरीक्षण किया । इस दौरान मंत्री ने कोविड 19 संक्रमण से युद्धस्तर पर लड़ने, उसकी रोकथाम करने, इलाज सहित कई चीजों को लेकर समीक्षा की । मंत्री मोहसिन रजा के साथ जिलाधिकारी उन्नाव रवींद्र कुमार के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे । इस दौरान मंत्री मोहसिन रजा ने सीएचसी सफीपुर का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया । इस दौरान मंत्री मोहसिन रजा लोगों को जागरूक करते दिखाई दिए । वहीं मंत्री ने वैक्सिनेशन को लेकर भी चर्चा की । मंत्री ने स्थानीय लोगों से वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज समय पर लेने की अपील की । इस दौरान मंत्री ने दावा करते हुए कहा की 1 जून से पूरे प्रदेश में 18+ का टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा । इस दौरान मंत्री मोहसिन रजा ने लोगों को बताया की केंद्र और प्रदेश सरकार लोगों को कोरोना से निजात दिलवाने और उससे बचाव के हर कदम उठा रही है, यूपी सरकार तेजी से लोगों का वैक्सिनेशन करवा रही है । वहीं मंत्री मोहसिन रजा ने दावा करते हुए कहा की 1 जून से सभी जिलों में 18+ लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू होगा । वहीं मंत्री मोहसिन रजा ने लोगों को मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करने की अपील की । वहीं मंत्री मोहसिन रजा ने कहा की हम लोग कोरोना से जल्द जंग जीत लेंगे ।