खबर उन्नाव से है जहां , अलीगढ़ शराब कांड से सबक लेकर उन्नावजिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है । जिला प्रशासन व आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों ने जिले भर की शराब दुकानों में छापेमारी कर स्टॉक जांचा, वहीं सीसीटीवी फुटेज व सुरक्षा बिंदुओं को चेक कर सख्ती से आदेशों के पालन करने के आदेश दिया है।
अलीगढ़ में शराब कांड में लगभग 22 की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में सरकार के निर्देश पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । उन्नाव में डीएम की गठित टीमों ने जिले भर में शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण कर दुकानों को चेक किया । एसडीएम सदर सत्यप्रिय सिंह , सीओ सिटी कृपाशंकर व जिला आबकारी अधिकारी के के शुक्ला ने मॉडल शॉप , देशी शराब की दुकानों का स्टॉक चेक किया । सीसीटीवी फुटेज के अलावा सुरक्षा के मानकों को चेक कर किसी भी तरह की मिलावट न होने के सख्त आदेश दुकान मालिको को दिए हैं। इसके अलावा सैनीटाईजेशन व दो गज की दूरी के पालन को भी एसडीएम ने निर्देश दिए हैं । एसडीएम ने बताया कि मॉडल शॉप , देशी शराब की दुकानो की जांच की गई है। सीसीटीवी फुटेज व स्टॉक को देखा गया है । वहीं ठेका संचालकों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं ।