प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे जिले उन्नाव में कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बच्चों को संक्रमण के खतरे से बचाने के लिये जिला प्रशासन उन्नाव तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है । जिला अस्पताल की बर्न यूनिट भवन को पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट ( पी आई सी यू ) में तब्दील किया गया है। यहां पर 40 बेड का पीआईसीयू तैयार किया गया है, जहां आने वाले दिनों में यदि कोई बच्चा संक्रमित होता है तो उसे भर्ती कर उपचार दिया जाएगा, इस वार्ड में 40 बेड में से 10 बेड का आईसीयू वार्ड तैयार किया गया है । वार्ड में आक्सीजन सिलेंडर के अलावा OXISEN CONSTRATOR भी लगाए जाएंगे । यूनिट में 40 डॉक्टर की तैनाती की जरूरत होगी । डॉक्टरों में बाल रोग विशेषज्ञ , फिजिशियन, एनेस्थेटिस्ट शामिल होंगे । फिलहाल 28 डाक्टर की उपलब्ध हैं। इनमें से 16 बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शामिल हैं । डॉक्टरों की कमी स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी। पहले से ही जिले में डॉक्टर की कमी बनी हुई है । हालांकि ऑफ कैमरे पर सीएमओ कैप्टन डॉ. आशुतोष कुमार ने शासन को डॉक्टर कमी की रिपोर्ट भेजी गई है , इसके अलावा कुछ उपकरणों की भी मांग की गई है। जल्द से जल्द समस्या के निदान का आला अधिकारियो ने आश्वासन दिया है । सीएमएस ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के चलते हुए 40 बेड का पीकू वार्ड तैयार किया गया है । 20 बेड आईसीयू को होंगे। बेड लगा दिए गए हैं । तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।