कोरोना महामारी के कारण सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थाओं को 15 जून तक बंद करने के आदेश किए हैं। ताकि छात्र कोरोना की चपेट में आने से बच सकें।
बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने 22 अप्रैल से 31 मई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया था। प्रदेश के शिक्षा निदेशालय ने भी आदेश जारी किया। आगामी एक जून से सभी सरकारी स्कूल खुल जाएंगे। लेकिन उनमें छात्र शामिल नहीं होंगे। शिक्षक ही 50 प्रतिशत रोस्टर के मुताबिक स्कूलों में आएंगे, ताकि स्कूल का आवश्यक कार्य निपटाया जा सके। प्रदेश सरकार भी घोषणा कर चुकी है कि स्कूल खोलकर बच्चों को जोखिम में नहीं डाला जा सकता। सरकार भी मानती है कि लॉकडाउन में ढील देकर बाजार खोलने की बात और है, व स्कूलों को खोलने की और। कोरोना की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में होने के बाद ही स्कूलों को खोलने पर सरकार विचार करेगी। जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षा निदेशालय के आदेशों का पालन कराएंगे।